फतहनगर। ईन्टाली ग्राम पंचायत में राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार का संकल्प एवं पौधोंरोपण किया गया।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के सिंगल यूज प्लास्टिक अनुपालन संकल्प एवं पौधोंरोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मनीष कुमार के सानिध्य में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध अनुपालन संकल्प आमजन को करा कर देवशयनी एकादशी के पावन अवसर पर औषधालय के मैन गेट पर आंवला एवं केशिया श्यामा का पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर मेलनर्स तुलसीराम जणवा, देवीलाल पटेल,प्रकृति प्रेमी नरेश आमेटा, प्रेमशंकर पुष्करणा, राजेश पुष्करणा, सावर जणवा, कालु माली, प्रकाश पुष्करणा, जगदीश खारोल, जगदीश जणवा,गोतम जणवा, कुंदन मेनारिया, हिम्मत पुरी गोस्वामी, ललित टेलर, नितेश साहू आदि उपस्थित रहे।
इस पावन अवसर पर नया पाल देवरा के सामने आम का पौधा रोपण कर ट्री गार्ड लगाकर ग्रीन ईन्टाली एंट्री अभियान शुभारंभ में गोपाल पुष्करणा, गोपाल नाथ, विक्रम नाथ, लालू नाथ,अंशुनाथ आदि उपस्थित थे।