फतहनगर। ईंटाली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गली मोहल्लों में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा गांव के गली मोहल्लों में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है वहीं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं आशा सहयोगीनीं एवं विभिन्न संगठनों द्वारा गांव में महामारी को लेकर जनता को जागरूक किया जा रहा है । बिना काम से घरों के बाहर नहीं निकले सामाजिक दूरी बनाए रखें । आज इन मोहल्लों में दवाई का छिड़काव किया गया जिनमें मेनारिया मोहल्ला, सदर बाजार, लक्ष्मीनाथ मंदिर चौक,सुथार मोहल्ला, नीमड़ी जैन उपाश्रय मोहल्ला ,उपरला वाडी पूरा निचला वाडी पुरा चारभुजा मंदिर पटेलों का मोहल्ला आदि मोहल्लों में छिड़काव किया गया । कल भी छिड़काव किया जाएगा