इंटाली( राहुल पुजारी) . फतहनगर के समीपवर्ती इंटाली गांव में श्री आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा कोरोना महामारी के चलते गांव में गांव में सेवा दे रहे कोरोना योद्धाओं के स्कैनिंग कर व सैंपल लिए गए जिसमें करीब 25 सैंपल लिए गए इसमें गांव के सरपंच महोदया श्रीमती अनु मेनारिया, ग्राम पंचायत सचिव श्री भगवती लाल मीणा, प्रधानाचार्य मनोज समदानी, पटवारी सत्यवीर सिंह , डॉक्टर अभिषेक चौबीसा , देवीलाल पटेल, श्री भरत मेनारिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी उपस्थिति थे। बड़गांव आमली ढूंढिया पंचायत के लोगो के भी यही सेंपल लिए गए.गांव में सेवा दे रहे स्वयंसेवक के सैंपल लिए गए.