https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। विभिन्न प्रमाण पत्रों की प्रति ऑन लाइन प्राप्त करने को लेकर शुरू की गई ई मित्र प्लस योजना का लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार की मंशा रही है कि लोग प्रमाण पत्रों के लिए ई मित्रों पर चक्कर नहीं लगाए तथा वाजिब दाम पर इस योजना के तहत वे खुद ही अपने प्रमाण पत्र की प्रति ले सकें। इस योजना के तहत सनवाड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डेढ़ माह पूर्व मशीन भी आई। इस मशीन को फिलहाल परिसर में रखा गया है लेकिन इससे लोगों को सुविधा मिलना शुरू नहीं हुआ है। मशीन के चालू होने से लोग प्रमाण पत्रों के लिए विभिन्न ई मित्र कियोस्क आदि पर चक्क्र लगाते हैं जिसमें उनका समय व पैसा जाया होता है। यहां यदि इस मशीन को जल्द ही शुरू करवा दिया जाता है तो मरीजों के साथ आने वाले लोगों को इस योजना का सर्वाधिक लाभ मिलेगा।