फतहनगर.कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मेरठ पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार किए गए लोक डाउन का पालन करवाया गया. लोक डाउन के दौरान समाज में कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें समाज की सुरक्षा की कोई फिक्र नहीं है. ऐसे लोगों की तस्वीरें पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भी शेयर की जा रही है. कोरोना संक्रमण विश्व के सभी 195 देशों में फैल चुका है.अब तक 16510 मौतें हो चुकी है . इटली में 1 दिन में 601 लोगों की जान जा चुकी है .
राजस्थान प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जानकारी दी है कि लोक डाउन की स्थिति में आमजन को होने वाली परेशानियों के समाधान के लिए एक बार रूम बनाया गया है जो 24 घंटे संचालित होगा. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क किया जा सकता है.