उदयपुर. नगर संवाददाता | बहुप्रतीक्षित अहमदाबाद आमान परिवर्तन के लोकार्पण की एक बार फिर से उम्मीद बंधी है। रेलवे बोर्ड ने इस मार्ग पर दौड़ाए जाने के लिए तीन एक्सप्रेस ट्रेनों की मंजूरी दे दी है। मंजूर की गई ट्रेनों में दो जोड़ी उदयपुर-असारवा इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा एक जोड़ी जयपुर से असारवा के बीच प्रतिदिन एक्सप्रेस ट्रेन संचालित की जाएगी।
गौरतलब है कि 14 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद इस वर्ष जुलाई में पूर्ण हुए इस ब्रॉडगेज ट्रेक पर रेलगाड़ियों के संचालन का जनता पिछले तीन माह से बेसब्री से इंतजार कर रही है.. लेकिन राजनीतिक स्तर पर लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर असमंजस और निर्णय ना होने के चलते इंतजार बढ़ता चला गया। जुलाई माह में जयसमंद से खारवा के बीच सीआरएस निरीक्षण के बाद से ही कई बार संभावनाएं जताई गई कि अब रेलगाड़ियां शुरू होंगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। पिछले दिनों प्रातः काल में ‘नेतागिरी के ट्रेक पर फंसी उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तन की गाड़ी’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद तथा उक्त समाचार के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर जल्द लोकार्पण होने और गाड़िया शुरू होने की बात लिखी थी। जनता में इस बात पर खासी नाराजगी है कि ट्रेक पूरा हो जाने के बाद भी केवल वोटों की गणित के लिए रेलगाड़ी नहीं चला कर जनता के ही हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है। इस ट्रेक को अब चुनावी ट्रेक भी कहा जाने लगा है लेकिन रेलगाड़ियों के संचालन में देरी की वजह कहीं वोटरों की नराजगी बन बेकफायर न कर दे, इसलिए अब आनन-फानन में निर्णय किया जा रहे हैं। इधर रेलवे के अधिकारी अब दीपावली से पहले लोकार्पण की उम्मीद जता रहे हैं।( साभार:दैनिक प्रातःकाल, उदयपुर )