फतहनगर। उदयपुर क्षैत्र के विश्वेश्रैया फायर एण्ड सैफ्टी आई.टी.आई. तुलसी निकेतन हिरण मंगरी में ऐसोसिएशन आॅफ प्राईवेट आई टी. आई संस्थान राजस्थान के अध्यक्ष अरूण चैधरी के निर्देशानुसार उदयपुर व डुगरपुर के निजी आई.टी.आई के कार्यकारीणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। चुनाव पर्यवेक्षक जाकीर मुहम्मद मदनी थे जिनकी देखरेख मे चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें उदयपुर एवं डुंगरपुर के जिला अध्यक्ष जफरूद्दीन खान(फतहनगर), उपाध्यक्ष-रौनक त्रिवेदी, सचिव- शैलेष धाकड, कोषाध्यक्ष-तेजपाल को नियुक्त किया। प्रदीप नागदा द्वारा बताया गया कि आई टी. आई से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार की मांगे एवं मुद्दो के रखने के लिए एक जिला स्तरीय संगठन की काफी लम्बे समय से आवश्यकता थी। इस मौके पर उदयपुर व डुगरपुर जिला के विभिन्न आई टी. आई संचालक मौजुद थे।
उदयपुर