उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान की व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया का जन्मदिन ओपन शेल्टर होम, ओंगना में निवासरत निराश्रित बालको द्वारा केक काटकर ओगना थानाधिकारी श्रवण कुमार जोशी की उपस्थिति में मनाया गया।
व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा,उदयपुर, एडीएम प्रशासन ओ पी बुनकर एवं कुलदीप शर्मा, एडीजे एवं सेक्रेटरी,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उदयपुर को मिठाई खिला आशीर्वाद लिया गया। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया द्वारा एस पी शर्मा को नीमच माताजी की तस्वीर भेंट करते हुए होम में पधारने का निमंत्रण दिया गया। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया को संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर, उदयपुर द्वारा भी शुभकामनाएं फोन पर प्रेषित की गई। होम के बालको द्वारा इस अवसर पर डांस कर प्रसन्नता व्यक्त की गई। यवस्थापिका द्वारा होम के बालको को विशेष भोजन कराया गया।