उदयपुर। अमावस्या पर उदयपुर जिला कलेक्टर ताराचन्द मीणा व उनकी पत्नी कमला मीणा द्वारा सवेंदनशील होकर लवीना विकास सेवा संस्थान के ओपन शेल्टर होम, ओंगना में निवासरत बत्तीश बीटी कॉटन के निराश्रित बालको हेतु दोनो समय का विशेष भोजन कराया गया एवम साथ ही बालको हेतु स्वेटर भी दिए गए। रामनिवास डागा द्वारा बालको की जानकारी ली गई। संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने बताया कि जिला कलेक्टर महोदय सही काम करने वालो के साथ है। जनजाति के ऐसे बालको के विकास के लिये अनुदान नहीं मिलने की स्थिति में श्रीमान जिला कलेक्टर द्वारा पूर्ण सहयोग मिला है। संस्थान को अनुदान मिलते ही वे श्रीमान जिला कलेक्टर, श्रीमान संभागीय आयुक्त, एसडीएम सलोनी खेमका एवम एडीजे कुलदीप शर्मा द्वारा एक एक माह की खाद्य सामग्री हेतु दी गई राशि को वे पुनः चेक द्वारा भुगतान भी करेंगे। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया ने श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय को धन्यवाद ज्ञापित किया।