उदयपुर, 19 मई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उभयलिंगी समुदाय के व्यक्तियों के लिए संचालित नेशनल पोर्टल फॉर ट्रांसजेंडर पर्सन पर उदयपुर की किन्नर पायल बाई का ऑनलाइन आवेदन करवाकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा उभयलिंगी पहचान प्रमाण पत्र जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के हस्ताक्षर से जारी करवाया गया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता उप निदेशक मान्धाता सिंह राणावत ने बताया कि राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा उभयलिंगी समुदाय के व्यक्तियों के लिए संचालित समस्त योजनाओं का लाभ इस प्रमाण पत्र के आधार पर प्राप्त किया जा सकता है। उभयलिंगी समुदाय का व्यक्ति इस प्रमाण पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से जुड़कर निःशुल्क चिकित्सा व लिंग परिवर्तन सर्जरी की सुविधा प्राप्त कर सकता है। उभयलिंगी समुदाय के विद्यार्थी इस पहचान पत्र के आधार पर पूर्व मैट्रिक एवं उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति भी प्राप्त कर सकते हैं।
इसलिए उभयलिंगी समुदाय के सभी व्यक्तियों के ऐसे पहचान पत्र जारी करवाने तथा राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने हेतु पायल बाई एवं भंवरी बाई को प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उभयलिंगी समुदाय के संभाग स्तरीय प्रतिनिधि अमित भट्ट ने उन्हें पहचान पत्र प्रदान किया।
–000–