उदयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने एवं जनराहत की संकल्पना को साकार करने चलाए गये प्रशासन गांवों के संग अभियान की सफल क्रियान्विति के बाद सरकार का रूख शहरों की ओर है।
उदयपुर शहर में प्रशासन शहरों के संग का आगाज शुक्रवार, 15 जुलाई को होगा। इस अभियान के तहत जिला प्रशासन के तत्वावधान में नगर विकास प्रन्यास एवं नगर निगम द्वारा शहर के समीप राजस्व गांवों एवं विभिन्न वार्डों में शिविर आयोजित कर जनराहत के कार्य किए जाएंगे एवं पात्रजनों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।
यूआईटी की ओर से यहां लगेंगे शिविर
नगर विकास प्रन्यास द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 व 16 जुलाई को राजस्व गाव मादड़ी पुरोहितान के लक्ष्मीनगर, उदयप्रताप कॉलोनी व अन्य क्षेत्रों के लिए सामुदायिक भवन मादड़ी पुरोहितान में शिविर आयोजित होगा। वहीं 19 व 20 जुलाई को राजस्व गांव बड़गांव के कृष्णा कॉलोनी, न्यू कृष्णा कॉलोनी व महालक्ष्मीनगर व अन्य क्षेत्रों के लिए सामुदायिक भवन देवाली परशुराम कॉलोनी, 21 व 22 को राजस्व गांव बेड़वास व रेबारियों का गुड़ा के ट्रांसपोर्ट नगर, आशुतोष नगर व अन्य क्षेत्रों के लिए सामुदायिक भवन रेबारियों का गुड़ा पुराना आरटीओ के पास, 26 व 27 जुलाई को राजस्व ग्राम सविना खेड़ा के एमपी कॉलोनी प्रथम व व अन्य क्षेत्रों के लिए सामुदायिक भवन सेक्टर 14 तथा 28 व 29 जुलाई को राजस्व ग्राम सीसारमा के राधाकृष्ण नगर, संजय कॉलोनी व अन्य क्षेत्रों के लिए आयुवेर्दिक कॉलेज राड़ाजी चौराहा में शिविर लगेगा। इसी प्रकार 2 व 3 अगस्त को राजस्व ग्राम आयड के मनीष विहार कॉलोनी व अन्य क्षेत्र के लिए सामुदायिक भवन शोभागपुरा में, 4 व 5 अगस्त को मादड़ी पुरोहितान के तेलियों का मोहल्ला व पावर हाउस कॉलोनी एकलिंगपुरा के लिए सामुदायिक भवन मादड़ी पुरोहितान में, 8 व 10 अगस्त को सीसारमा के गणगौर कॉम्प्लेक्स व अन्य क्षेत्र के लिए आयुवेर्दिक कॉलेज राड़ाजी चौराहा तथा 12 व 13 अगस्त में राजस्व ग्राम झरनों की सराय के जिंक नगर, शिवपुरी, अमृतनगर, श्रीनाथ कॉम्लेक्स व अन्य क्षेत्रों लिए ग्राम पंचायत देबारी में शिविर आयोजित होंगे।
नगर निगम का शिविर कार्यक्रम
नगर निगम की ओर से 15, 18 व 19 जुलाई को नगर निगम के वार्ड संख्या 34, 50, 51 व 58 के लिए तेरापंथ भवन, 25 व 26 जुलाई को वार्ड संख्या 56 व 57 के लिए माहेश्वरी समाज के नोहरें में, 1 व 2 अगस्त को वार्ड संख्या 59 व 60 के लिए माहेश्वरी समाज के नोहरें में, 16 व 17 अगस्त को वार्ड 52 से 54 के लिए आसीन्द की हवेली, 22 व 23 अगस्त को वार्ड संख्या 17 से 19 के लिए स्वर्ण जयंती पार्क गोवर्धन विलास, 29 व 30 अगस्त को वार्ड संख्या 13 व 14 के लिए मीरा कला मंदिर, 1 व 2 सितंबर के लिए वार्ड संख्या 15, 16 व 33 के लिए मीरा कला मंदिर, 6 व 7 सितंबर को वार्ड संख्या 48 व 49 के लिए दीनदयाल उपाध्याय सभागार नगर निगम, 12 व 13 सितंबर को वार्ड 37 से 39 के लिए विद्या निकेतन स्कूल, 14 व 15 सिंतबर वार्ड संख्या 35 व 36 के लिए विद्या निकेतन स्कूल, 16 सितंबर को वार्ड 47 व 62 के लिए गणेश जैन छात्रावास, 19 व 20 सितंबर को वार्ड संख्या 42 से 44 के लिए गणेश जैन छात्रावास, 21 व 22 सितंबर को वार्ड संख्या 45 व 46 के लिए गंगू कुण्ड आयड़, 27 व 28 सितंबर को वार्ड संख्या 63 से 65 के लिए गंगू कुण्ड आयड़, 10 व 11 अक्टूबर को वार्ड संख्या 40 व 41 के लिए तेली मोहल्ला पानी की टंकी के पीछे यूआईटी सामुदायिक केन्द्र, 12 व 13 अक्टूबर को वार्ड संख्या 30 व 31 के लिए सर्यू नगर सामुदायिक केन्द्र, 17 से 20 अक्टूबर को वार्ड संख्या 20 व 23 के लिए सेक्टर 9 सामुदायिक केन्द्र, 1 से 3 नवंबर वार्ड 24 व 25 के लिए सेक्टर 9 सामुदायिक केन्द्र, 9 से 11 नवंबर वार्ड संख्या 61, 66 व 67 के लिए नवभारत स्कूल अशोक नगर, 14 व 15 नवंबर को वार्ड संख्या 3 व 4 के लिए गांधी ग्राउण्ड स्टेडियम, 21 व 22 नवंबर को वार्ड संख्या 2, 5, 6 व 55 के लिए आयुर्वेद कॉलेज, 23 व 24 नवंबर को वार्ड संख्या 7 से 9 के लिए एकलव्य कॉलोनी, 28 व 29 नवंबर को वार्ड संख्या 10 से 12 के लिए एकलव्य कॉलोनी, 30 नवंबर व 1 दिसंबर को वार्ड संख्या 26, 27 व 32 के लिए पानेरियों की मादड़ी स्कूल, 5 से 7 दिसंबर वार्ड संख्या 28 व 29 को गायत्रीनगर सामुदायिक केन्द्र, 12 से 14 वार्ड संख्या 1 व 68 से 70 के लिए एसआईईआरटी और 16 व 17 दिसंबर को वार्ड संख्या 21 व 22 के लिए सेक्टर 11 सामुदायिक केन्द्र में शिविर आयोजित होगा।
Home>>उदयपुर>>उदयपुर के गांवों में पहुंचा राहत का पैगाम, सरकार का रूख अब शहरों की ओर उदयपुर में प्रशासन शहरों के संग अभियान का आगाज आज से
उदयपुर