https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। सांसद सी.पी.जोशी ने उदयपुर-कोटा उदयपुर रोजाना चलने वाली यात्री गाड़ी को नियमित करने के लिये रेलवे मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया।
संासद जोशी ने बताया कि रेलवे द्वारा उदयपुर से कोटा एवं कोटा से उदयपुर के लिये गाड़ी संख्या 09679-09680 आरम्भ की गई। इस गाडी के आरम्भ होने से यात्रियों को उदयपुर से कोटा एवं कोटा से उदयपुर आने एवं जाने के लिये अत्यंत सुलभ साधन उपलब्ध हो पाया। रेलवे द्वारा इस गाड़ी को 31 दिसम्बर 2019 के पष्चात् से नहीं चलाया जा रहा हैं।
सांसद जोषी ने बताया कि उन्हीं के आग्रह पर यह ट्रेन आरम्भ की गई जिससे क्षेत्र की जनता को इसका बहुत लाभ मिल रहा हैं। लोग इससे यात्रा कर रहें हैं। इसलिये इसे नियमित संचालित किये जाने के लिये रेलमंत्री पीयुष गोयल, रेलवे बोर्ड मेंबर ट्राफिक पी.एस. मिश्रा को पत्र लिखकर अवगत करवाया।