उदयपुर। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शिवजी गौड़ ने एक आदेश जारी करते हुए उदयपुर जिले में आगामी आदेशों तक वार्षिकोत्सव एवं प्रार्थना सभा कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। शनिवार को ही जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागों की कोरोना के संदर्भ में बैठक लेकर समीक्षा की थी। इसके बाद मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया। उल्लेखनीय है कि इन दिनों विद्यालयों में वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उदयपुर में एक विद्यालय के 2 दर्जन से अधिक बच्चे पॉजिटिव आने के बाद जिला कलेक्टर ने समीक्षा बैठक ली थी। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने भी वार्षिक उत्सव कार्यक्रम पर रोक लगाने को लेकर मांग की थी।