उदयपुर . वन विभाग, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ व ग्रीन पीपल सोसायटी के तत्वावधान में तीन दिवसीय आठवें उदयपुर बर्ड फेस्टिवल का शुभारंभ शुक्रवार को उदयपुर सूचना केन्द्र में हुआ। सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित शुभारंभ समारोह में अतिथियों ने बर्ड फेस्टिवल पुस्तिका का विमोचन और फोटोग्राफी व डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक आर.के.सिंह थे जबकि अध्यक्षता सीसीएफ आर.के.खेरवा ने की। समारोह में पूर्व सीसीएफ एवं ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर, उप वन संरक्षक अजीत ऊचोई, मुकेश सैनी, सूचना एवं जनसम्पर्क उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा आदि बतौर अतिथि मंचासीन थे।
बर्ड फेस्टिवल में लगाई गई फोटो प्रदर्शनी में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर द्वारा लिए गये विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के फोटो सम्मिलित है, इन फोटो में प्रकृति के बीच पक्षियों की अटखेलियों का सजीव दर्शन पर्यावरणप्रेमियों को आकर्षित करता प्रतीत हो रहा है। यहां उदयपुर की डाक टिकट संग्रहकर्त्ता व पक्षिविद् पुष्पा खमेसरा द्वारा भारत सहित विश्व के 333 से अधिक देशों द्वारा जारी किए गए दस हजार से अधिक डाक टिकटों की प्रदर्शनी भी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में वन विभाग के अधिकारीगण, पक्षीविद् एवं पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे