Home>>उदयपुर>>उदयपुर में रंग ला रही है राज्य सरकार की त्रिस्तरीय जनसुनवाई,पंचायत स्तरीय जनसुनवाई ने ग्रामीणों को मिली राहत, लोगों ने जताया सरकार का आभार
उदयपुर

उदयपुर में रंग ला रही है राज्य सरकार की त्रिस्तरीय जनसुनवाई,पंचायत स्तरीय जनसुनवाई ने ग्रामीणों को मिली राहत, लोगों ने जताया सरकार का आभार

उदयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक हर जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता एवं उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करने के राज्य सरकार की त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था कारगर साबित हो रही है। उदयपुर जिले में ग्राम स्तर, उपखण्ड स्तर एवं जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में अधिक से अधिक लोग अपनी परिवेदनाएं लेकर आ रहे है और राहत की मुस्कान के साथ पुनः लौट रहे है। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के निर्देशन में टीम उदयपुर द्वारा सरकार की इस त्रिस्तरीय व्यवस्था का उद्देश्य पूरा करने के लिए टीम उदयपुर पूर्ण मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है।
जनसुनवाई में पहुंचे कलक्टर
इसी त्रिस्तरीय व्यवस्था के तहत आज माह के प्रथम गुरुवार को जिले भर की ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई की गई। ग्राम स्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्थाओं का जायजा लेने जिला कलक्टर ताराचंद मीणा गोगुन्दा पंचायत समिति की काछबा ग्राम पंचायत एवं सायरा ब्लॉक की सेमड़ ग्राम पंचायत पहुंचे। इस अवसर पर कलक्टर जनसुनवाई में आए परिवादियों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को इन समस्याओं के त्वरित समाधान करते हुए ग्रामीणों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के कलक्टर के पहुंचने पर ग्रामीणों में उत्साह दिखाई दिया। इस अवसर पर उन्होंने मौजूद अधिकारियों-कार्मिकों से चर्चा की और कहा कि सरकार के मंशा के अनुरूप कोई भी परिवादी निराश ना लौटे और यहां आने वाले हर परिवादी की समस्या का त्वरित समाधान हो। इस मौके पर गोगुन्दा के उपखण्ड अधिकारी हनुमान सिंह व विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कार्मिक मौजूद रहे।
मुख्य सचिव उषा शर्मा भी जुड़ी
गुरुवार को आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान राज्य की मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा भी ग्राम पंचायत कानपुर (गिर्वा), बेदला (बड़गांव), कछबा (गोगुन्दा) से वीसी के माध्यम से जुड़ी रही। उन्होंने मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप आमजन को सरकार की इस त्रिस्तरीय व्यवस्था का अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। वहीं जनसुनवाई से पूर्व अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा।
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी-कर्मचारी यथा ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, गिरदावर, पीएचईडी, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण, जलसंसाधन, चिकित्सा के पंचायत स्तरीय कार्मिक ने मौजूद रहकर आमजन की परिवेदनाओं को सुना और इनका त्वरित निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई। शिविर में पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य, नाली, सफाई, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा आदि से जुड़ी हुई समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!