तिरंगा हमारा धर्म है, इसके सम्मान के लिए हम सभी समर्पित है-खाचरियावास
उदयपुर । 73 वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह बुधवार को गांधी ग्राउण्ड में उत्साह एवं सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड का निरीक्षण किया।
मंत्री खाचरियावास ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश आज विश्व में एक बड़ी ताकत बन कर खड़ा है इसकी एक ही वजह यही है कि यहां हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी वर्गों के लोग एक है और सभी का एक ही संकल्प है कि हमारी आन-बान और शान का प्रतीक तिरंगा सदा लहराता रहे। तिरंगा हमारा धर्म है, तिरंगे के सम्मान के लिए हम सभी समर्पित है। उन्होंने कहा कि मेवाड़ की धरा ने पूरी दुनिया को संदेश दिया है शौर्य और स्वाभिमान का और इसी परंपरा का निर्वहन पूरा हिन्दुस्तान कर रहा है। हिन्दुस्तान न कभी झुका है और न हीं कभी झुकेगा। मेरा देश सदैव आगे बढ़ता रहेगा।
मंत्री ने मेवाड़ के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए महाराणा प्रताप के शौर्य व बलिदान को अतुल्य बताया और कहा कि स्वतंत्रता से पहले महाराणा प्रताप ऐसे एकमात्र स्वाधीनता सेनानी थे जिन्होंने हार नहीं मानी और मेवाड़ की सुरक्षा के तत्पर रहे। इसके साथ ही उन्होंने भामाशाह, हकीम खां सूरी, भीलू राणा, राणा पूंजा आदि के योगदान को अविस्मरणीय बताया।
उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, अशफ़ाकउल्ला खां, चन्द्रशेखर आजाद, मौलाना अबुल कलाम, डॉ. भीमराव अंबेडकर आदि को याद करते हुए राष्ट्रहित में उनके योगदान को सर्वोपरि व अविस्मरणीय बताया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। आज पूरे देश में राजस्थान के कोरोना मैनेजमेंट को सराहा जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के प्रयासों से इस महामारी से बचाव व सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। सरकार ने प्रदेश युवा बेरोजगारों को परीक्षा के लिए निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध करा एक मिसाल कायम की है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में हर वर्ग को लाभान्वित किया जा रहा है। किसानों के बिजली बिल पर एक हजार रूपये की सहायता सरकार की ओर से प्रदान की जा रही है वहीं किसानों का ऋण माफ कर उन्हें बहुत बड़ी राहत प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश की जनता के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गये है। सबके अधिकारों की रक्षा करते हुए राजस्थान आगे बढ़ रहा है, हिन्दुस्तान आगे बढ़ रहा है।
*उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 27 व्यक्तियों का किया सम्मान*
जिला स्तरीय समारोह में केबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं एवं कार्यों के लिए 27 व्यक्तियों को सम्मानित किया। उन्होंने पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी गौरव साहू, बास्केटबॉल खिलाड़ी हर्ष नंदिनी सिंह चौहान, सॉफ्टबॉल खिलाड़ी गिरजा शंकर भोई, मनीष भोई व समयश पालीवाल, तैराक विधि सनाढ्य, किक बॉक्सिंग खिलाड़ी अनमोल खत्री, वरिष्ठ एवं लोक कलाकार प्रबुद्ध पांडे, स्वयंसेवक हेमंत कुमावत व प्रताप सिंह देवड़ा, समाजसेवी मुकेश वैष्णव, वन्यजीव प्रेमी विक्रम सालवी, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्य प्रबंधक महेश उपाध्याय, महाराणा भूपाल चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ.आर.एल.सुमन, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश चन्द्र कुमावत, राउमावि कल्याणपुर के वरिष्ठ सहायक लोकेश कुमार सालवी, राउमावि बगुरूवा सराडा के शारीरिक शिक्षक राजेंद्र प्रसाद चौबीसा, यूएनडीपी के प्रोजेक्ट ऑफिसर मुदित माथुर, खान एवं भूविज्ञान विभाग के कनिष्ठ सहायक आनंद जैन, जिला एवं सेशन न्यायाधीश के प्रोटोकॉल लिपिक प्रकाश कुमावत, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के हेल्पर कारपेंटर मेहमूद अहमद, ग्राम पंचायत बड़गांव की उप सरपंच मीनाक्षी सुथार, नगर निगम के वरिष्ठ सहायक घनश्याम मेनारिया, डूंगरपुर की मॉडल डॉ. दिव्यांशी कटारा, राउमावि बछार के वरिष्ठ सहायक मोहम्मद अशफाक, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लेखाधिकारी मनोहर लाल सुखवाल, जिला परिषद के सहायक विकास अधिकारी अजेन्द्र पुरी गोस्वामी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
*इनका भी हुआ सम्मान:*
समारोह में संभाग स्तर पर इंदिरा रसोईे के सफल क्रियान्वयन के लिए बांसवाड़ा की हरिओम सेवा संस्थान, निंबाहेड़ा के श्याम सुंदर सोमानी, कानोड़ की वर्द्धमान महिला सेवा संस्थान, प्रताप नगर की राजस्थान बाल कल्याण समिति व वहीं स्काउट में प्रधानमंत्री शील्उ प्राप्त करने के लिए महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य संजय दत्ता को भी सम्मानित किया गया।़
*शहीद परिजनों का सम्मान:*
समारोह के दौरान केबिनेट मंत्री खाचरियावास ने उदयपुर के शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागौरी के पिता धर्मचन्द्र नागौरी व माता सुशीला नागौरी का शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
*लोकप्रस्तुतियों में दिखा भारत का गौरव:*
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अशोक कुमार ने माननीय राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह के दौरान भारतीय लोककला मण्डल के निदेशक डॉ. लईक हुसैन के निर्देशन में लोक कलाकारों ने ‘इण धरती रो म्हाने अभिमान रे‘ लोकनृत्य व चरी नृत्य की प्रस्तुति देकर अतिथियों व दर्शकों की तालियां बटौरी।
*यह रहा परेड क्रम:*
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। परेड कमांडर आईपीएस डॉ. सुशील कुमार के नेतृत्व में सहायक परेड कमाण्डर आरआई मोहम्मद फारूख, पुलिस (पुरूष) एसआई पूनम सिंह, पुलिस (महिला) एसआई पवन सिंह, होमगार्ड्स (पुरूष) एचपीसी नरेन्द्र सिंह, होमगार्ड्स (महिला) श्रीमती मीना शर्मा व पुलिस बैंड में बैंड मास्टर कन्हैयालाल ने अगुवाई की। वहीं पायलटों में लेफ्ट पायलट बादल कुमार, राइट पायलट दलपत सिंह, लेफ्ट कॉरपोटल युवराज सिंह व राइट कॉरपोटल इन्द्र सिंह शामिल थे।
समारोह में नगर निगम महापौर गोविन्द सिंह टांक, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, समाजसेवी गोपाल शर्मा, लालसिंह झाला, त्रिलोक पूर्बिया, लक्ष्मीनारायण पंड्या, के.जी. मून्दडा, कुबेर सिंह, मनोहर सिंह, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की निदेशक किरण सोनी गुप्ता, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, आबकारी आयुक्त चेतन देवड़ा, जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, गिर्वा एसडीएम सलोनी खेमका सहित पार्षदगण व अन्य जनप्रतिनिधि, प्रमुख समाजसेवी, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। अंत में रेजीडेंसी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की अध्यापिकाओं द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सेन व श्रीमती रागिनी पानेरी ने किया।
*विभिन्न कार्यालयों में हुआ ध्वजारोहण*
गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभागीय आयुक्त निवास एवं कार्यालय पर संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट,, जिला कलक्टर निवास एवं कार्यालय पर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में उपनिदेशक डॉ. कमलेश शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
Home>>उदयपुर>>उदयपुर में सादगी से मनाया गणतंत्र दिवस : कैबिनेट मंत्री खाचरियावास ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
उदयपुर