उदयपुर। होलिका दहन के पावन पर्व के अवसर पर सांसद अर्जुनलाल मीणा ने निवास स्थान स्थित वीआइपी ग्रीन पार्क में आयोजित होलिका दहन के दौरान पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।
उन्होने कहा कि बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक इस पर्व पर यही कामना करता हूँ कि समाज में व्याप्त ईर्ष्या, घृणा और नकारात्मक शक्तियों का विनाश हो। चहुंओर प्रेम, स्नेह, सौहार्द के नव पुष्प पल्लवित हों। इस अवसर पर निगम पार्षद , भवन अनुज्ञा समिति अध्यक्ष आशीष कोठारी एवं समस्त कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।