फतहनगर। शुक्रवार को राष्ट्रीय व प्रदेश इंटक के निर्देश पर केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों,मजदूर हितों के कानूनों को बदल कर उद्योगपतियों के पक्ष में कानून बनाने,सार्वजनिक उपक्रमों व देश की रक्षा व हित वाले क्षेत्रों को निजी हाथों में सौंपने व केंद्र सरकार का प्रवासी मजदूरों के प्रति नकारात्मक रुख रखने और उद्योगपतियों को खुश करने के लिए लोक डाउन अवधि का वेतन देने के आदेश को वापस लेने के खिलाफ कोविड-19 के बचाव को ध्यान में रखते हुए सोसिअल डिस्टेंसिङ्ग की पालना करते हुए उदयपुर सीमेंट वर्क्स के गेट पर राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली के आव्हान पर उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ अध्यक्ष गौतम लाल आमेटा व महामंत्री मांगी लाल प्रजापत के नेतृत्व में मजदूरों ने केंद्र सरकार व बीजेपी शासित राज्य सरकारों के खिलाफ काली पट्टी बांध कर व नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।अध्यक्ष व महामंत्री ने अपने सम्बोधन को मजदूरों को कहा कि सरकारों के भरोसे अपना वजूद जिंदा नहीं रह सकता है इसलिए अपने वाजिब हकों व सुविधाओं के लिए अपने मजदूर संगठन को मजबूत करना होगा तभी अपना रोजगार सुरक्षित रह सकेगा व अपने उद्योग को उत्पादकता के साथ चलाएंगे तो ही अपने हित साध सकेंगे।अंत में केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन समाप्त किया।’
फतहनगर - सनवाड