श्रीपतिनगर.उदयपुर,राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली के निर्देशानुसार आज दिनांक 26 मई को प्रातः उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ अध्यक्ष गौतम लाल आमेटा व महामंत्री मांगी लाल प्रजापत के नेतृत्व में कोरोना महामारी की गाइडलाइन की पालना करते हुए श्रमिकों ने फैक्ट्री मैन गेट पर केन्द्र की बीजेपी सरकार की मजदूर किसान विरोधी नीतियों के विरोध में और 3 नए काले कृषि कानूनों को रद्द करने हेतु किसानों द्वारा 6 महीने से किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में काली पट्टी बांध कर व नारेबाज़ी कर विरोध प्रदर्शन कर “काला दिवस” मनाया।विरोध प्रदर्शन में संघ पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों सहित बड़ी तादात में श्रमिकों ने बड़े उत्साह व जोश के साथ शिरकत की।इंटक जिन्दाबाद,मजदूर एकता जिन्दाबाद,रेड्डी साहब जिन्दाबाद, श्रीमाली साहब जिन्दाबाद।।