फतहनगर। कोरोना वायरस महामारी से निपटने हेतु सहयोग को अपना धर्म समझते हुए उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड में कार्यरत अधिकारियों व स्थाई कर्मचारियों ने अपने वेतन से एक दिन की वेतन राशि और ठेका श्रमिकों ने आधे दिन की वेतन राशि कटवा कर कुल 6.40 लाख रुपयों(छः लाख चालीस हजार रुपयों) का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष व उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ के सरंक्षक जगदीश राज श्रीमाली,कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक नवीन शर्मा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष(कामर्शियल एंड एच.आर.)एस.आर.पाण्डेय ने उदयपुर जिला कलेक्टर श्रीमती आनंदी को सुपुर्द किया। उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ के अध्यक्ष गौतम आमेटा व महामंत्री मांगीलाल प्रजापत ने बताया कि राजस्थान में इस विपत्ति की घड़ी में राजस्थान इंटक व हमारी यूनियन जरूरतमंदों के साथ है और हर सम्भव मदद करने की कोशिश करेंगे। संघ सरंक्षक श्रीमाली ने कहा कि उदयपुर सीमेंट परिवार ने अपने वेतन से राशि कटवा कर इस विपदा की घड़ी में मुख्यमंत्री सहायता कोष में जो योगदान दिया है वह एक अनुकरणीय कार्य है व इससे सीख लेते हुए अन्य उद्योगों की यूनियनों व श्रमिकों को भी आगे आकर मुख्यमंत्री सहायता कोष में योगदान देना चाहिए और जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए जिससे लोकडाउन की अवधि का सामना किया जा सके।