उदयपुर.जिला कलेक्टर श्रीमती आनंदी के निर्देशन संभाग के विभिन्न जिलों में अन्य राज्यों के प्रवासियों को उनके राज्य भेजने के क्रम में सोमवार को एक और ट्रेन दोपहर उदयपुर व आसपास के जिलों से 965 प्रवासियों को लेकर उदयपुर सिटी स्टेशन से झारखण्ड के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन झारखण्ड हांेते हुए डालटनगंज पहुंचेगी।
इन प्रवासियों को अलग अलग जिलों से बसों के माध्यम से यहाँ लाया गया था। उदयपुर रेलवे स्टेशन पर इन समस्त यात्रियों को भोजन पैकेट्स, बिस्किट पैकेट्स और पानी की बोतल देकर रवाना किया गया। इससे पूर्व इन समस्त यात्रियों की स्क्रीनिंग भी की गई। इन समस्त प्रक्रियाओं में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की गई। ट्रेन रवाना होने के अवसर पर पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर, यूआईटी ओएसडी विनय पाठक सहित पंकज औदिच्य, जब्बर सिंह व अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पूर्व सांसद मीणा ने ट्रेन रवानगी से पूर्व प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्रवासियों से चर्चा भी की।