फतहनगर। मावली तहसील के उदाखेड़ा के सरकारी स्कूल में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
ढूंढिया पंचायत के उदाखेड़ा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान महेन्द्र कुमार यादव ने की जबकि पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गोपाल लाल मेनारिया व सरपंच प्रतिनिधि माधवलाल डांगी बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चों एवं भामाशाहों का सम्मान किया गया। संचालन ओंकारेश्वर लाल सुथार ने किया।