
फतहनगर। उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट रमेश सीरवी पुनाडिया द्वारा पुनः मावली में कार्यभार ग्रहण करने पर पूर्व ब्लॉक कॉविड टीम के द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी एवं पूर्व रेसला अध्यक्ष जगदीश चंद्र पालीवाल,सह प्रभारी अधिकारी एवं सचिव जिला प्रारंभिक शिक्षा (राष्ट्रीय)योगेश कुमार जैन, रेलवे चेक पोस्ट टीम के कन्हैया कृष्ण गोपाल शर्मा व दिनेश चंद्र व्यास द्वारा माला, उपरणा, शॉल तथा मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात इस टीम के द्वारा आसपास मिठाई बांट करके खुशी व्यक्त की।