फतहनगर। उपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने बुधवार को ढूंढिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया तथा लाभार्थियों को किट वितरण किया। उपखण्ड अधिकारी के साथ विकास अधिकारी जितेन्द्रसिंह चुण्डावत,तहसीलदार पर्वतसिंह, मावली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गोखरू, फतहनगर मंडल अध्यक्ष धर्मेश चपलोत, कोषाध्यक्ष ब्लॉक मावली मांगीलाल टेलर आदि भी थे।
इधर आज नगरपालिका परिसर में आयोजित कैंप के दौरान 191 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया। यहां अब तक 5270 परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका है। पालिका के अधिशासी अधिकारी महावीरलाल पाराशर ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत वार्ड नं. 09 का कैम्प जैन स्थानक रावला चैक सनवाड में आयोजित किया गया जिसमें 69क का 1 पट्टा व कृषि भूमि नियमन का 01 पट्टा वितरित किया गया। कैम्प में आज उपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास,डाॅ. नरेन्द्र भाटी, डाॅ.विजय जैन,महिला एवं बाल विकास अधिकारी मावली,पार्षद नारायण मोर, मनीष पालीवाल, कल्याण सिंह पोखरना,पूर्व प्रधान बाबुलाल खटीक,कैम्प प्रभारी छगन लाल मेघवाल सहित अन्य अधिकारी ,कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।