मावली. पंचायत समिति के सभागार में श्रीमान कपिल कुमार जी कोठारी उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट के सानिध्य में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ मावली के तत्वावधान में उपखंड स्तरीय सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्थानीय संघ के पदाधिकारी श्री जगदीश चंद्र पालीवाल प्रभारी अधिकारी एवं सचिव ,जिला स्काउट,श्री राजवीर सिंह, श्री कुबेर सिंह ,श्री प्रवीण कुमार जैन ,एसडीएम ऑफिस से श्री हरि प्रकाश रेगर ,श्री हरि सिंह राव अतिरिक्त विकास अधिकारी, श्री संजय मूंदड़ा सहायक विकास अधिकारी ,स्थानीय संघ लसाडिया से श्री सोहन लाल मेघवाल, जिला राजसमंद से श्री जितेंद्र कुमार शर्मा व मुकेश जोशी ,नगरपालिका क्षेत्र से श्री बसंती लाल खटीक ,ग्राम पंचायत पलाना खुर्द से श्री रमेश शर्मा लोपड़ा से दिनेश व्यास ,सोहन जाट एवं श्री मांगीलाल डांगी ,बासलिया से श्री प्रहलाद राय बडगूजर, प्रवीण कुमार जैन ,लोकेश जीणावत, ग्रामपंचायत मावली से तिलकश पुजारी, बडियार से अनिल टाक, गोलवाडा से रामेश्वर लाल चौधरी ,ग्राम पंचायत फलीचडा से चंद्रशेखर पुजारी वअब्दुल गनी ,नामरी से संजय मोरठ से मुकेश समदानी, भीमल से शिवचरण सैनी एवं अतिथि के रूप में कांग्रेश ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष श्री अशोक जी वैष्णव ,पूर्व स्काउट सेक्रेटरी श्री पन्नालाल जोशी व रतन जी डांगी थे ।
सर्वधर्म प्रार्थना का प्रस्तुतीकरण जिला स्काउटर श्री प्रेम शंकर सालवी, श्री योगेश कुमार पालीवाल द्वारा किया गया ।सर्वधर्म प्रार्थना सभा के अंत में उपखंड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट श्री कपिल कुमार कोठारी द्वारा सड़क सुरक्षा पर शपथ दिलाई गई