फतहनगर। लवीना विकास सेवा संस्थान द्वारा संचालित ओपन शेल्टर होम,ओंगना का औचक निरीक्षण उपखण्ड अधिकारी,झाड़ोल वारसिह एवं तहसीलदार प्रदीप मालवीया द्वारा किया गया। वक्त निरीक्षण छब्बीस बालक एवं सभी स्टाफ उपस्थित मिला। होम के बालको से अधिकारियों ने वार्तालाप कर संतोष प्रकट किया। होम के बालको ने बताया कि वे बड़े होकर पुलिस सेवा में जाना चाहते है,जिसे सुन अधिकारी खुश हो गए।