फतहनगर। उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाड़िया ने कोरोना वायरस के चलते हुए लाॅक डाउन के दौरान 31 मार्च तक अत्यन्त निर्धन व्यक्तियों के खाने-पीने,भूख-प्यास सम्बन्धी व्यवस्था को लेकर ग्राम पंचायत स्तरीय आपदा प्रबन्धन कमेटियों का गठन किया है। उपखण्ड अधिकारी द्वारा जारी आदेशों के अनुसार पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी इस कमेटी का अध्यक्ष होगा जबकि ग्राम विकास अधिकारी इसका सचिव होगा। कमेटी में पटवारी,राशन डीलर,समस्त शिक्षक,ए.एन.एम,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,समस्त सरकारी कार्मिक,जनप्रतिनिधि एवं अन्य को इसमें शामिल किया गया है।
ब्लाॅक स्तरीय आपदा प्रबन्धन कमेटी का भी गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष स्वयं उपखण्ड अधिकारी होंगे। पुलिस उप वृताधीक्षक,विकास अधिकारी,तहसीलदार,मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी इसके सदस्य होंगे। इसके अलावा कमेटी में विभिन्न अधिकारियों को भी शामिल किया गया है।
उदयपुर