फतहनगर। वल्लभनगर के शुरुआती रुझान में पोस्टल बैलेट की वोटिंग में जनता सेना के रणधीर सिंह 20 वोट से आगे |
वल्लभनगर विधानसभा की मतगणना उदयपुर के आर्ट्स कॉलेज में हो रही है। वहीं धरियावद विधानसभा के लिए प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर नीमच नाके के राजकीय सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में काउंटिंग हो रही है। वल्लभनगर में 23 राउंड में मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं। वहीं धरियावद में 24 राउंड में मतगणना के लिए 18 टेबल सेट किए गए हैं।
शुरुआती रुझान में धरियावद विधानसभा में 63 वोट से बीजेपी के खेतसिंह आगे…
धरियावद विधानसभा सीट पर मतगणना का पहला राउंड पूरा। भाजपा के खेत सिंह को 3077, कांग्रेस के नगराज मीणा 3014 और 67 वोट नोटा को मिले। 63 वोट से भाजपा आगे।
देश प्रदेश