उदयपुर। राजस्थान प्रदेश में होने वाले उपचुनावों के तहत उदयपुर जिले के वल्लभनगर धरियावद में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी वल्लभनगर विधानसभा से प्रिती शक्तावत एवं धरियावद विधानसभा से नगराज मीणा को जिताने के लिये देहात जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने जिला संचालन समिति एवं विधानसभा संचालन समिति एवं पंचायत वार प्रभारियों का किया गठन देहात कांग्रेस प्रवक्ता टीटू सुथार ने बताया की उपचुनाव हेतु जिला स्तरीय संचालन समिति वल्लभनगर व धरियावद उपचुनाव का कार्य देखेते हुए चुनावों की प्रशासनिक एवं चुनाव सम्बन्धित सम्पुर्ण गतिविधियो का निर्वहन करेगे ।
एवं विधानसभावार संचालन समिति व पंचायत वार लगाये गये प्रभारी स्थानीय नेताओं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कांग्रेस के प्रत्याशीयों को जिताने में सहयोग प्रदान करेगें । यह प्रभारी पूर्व सांसदो,पूर्व विधायको ब्लॉक अध्यक्ष जनप्रतिनिधियो,वरिष्ठजनो कार्यकर्ताओं के सहयोग से कांग्रेस के प्रत्याशीयों को विजयी बनाने में सहयोग प्रदान करेगें ।
जिलास्तरीय चुनाव संचालन समिति निम्नानुसार है । श्यामलाल चौधरी, ख्यालीलाल सुवालका , मथुरेश नागदा,देवेन्द्रसिंह शक्तावत,भगवतसिंह झाला,टीटू सुथार
विधानसभा वल्लभनगर चुनाव संचालन समिति निम्नानुसार है ।
सज्जनदेवी कटारा,निरंजन नारायण सिंह,प्रतापसिंह चौहान,गुलाबसिंह राव, प्रवीण सरणोत,गोपालसिंह चौहान,दिलीप प्रभाकर, भंवरलाल गुर्जर,चमनशेखर सुथार,कामिनि गुर्जर, रामसिंह चदाणा,बाबुलाल जैन,उकारलाल मेनारिया, कुबेरसिंह चावड़ा,भेरूलाल रावत,मेहमुद खान, गणेशलाल मेघवाल
विधानसभा धरियावद चुनवा संचालन समिति निम्नानुसार है ।
बसन्तीदेवी मीणा,हिरालाल दरंगी,सुनील भजात, छगनलाल जैन, लक्ष्मीनारायण पंड्या, परमानन्द मेहता, गोविन्दसिंह कृष्णावत, जयप्रकाश वाणावत , लक्ष्मीनारायण मेघवाल , दयालाल चौधरी , प्रद्युम्मन कोडिया,अब्दुल रउफ खान