https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर । शनिवार के रावला चौक में गुरुवार की रात्रि को नगर पालिका द्वारा सुभाष जयंती के उपलक्ष में एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन किया गया I देर रात तक चले इस आयोजन में कलाकारों द्वारा देशभक्ति समेत अन्य रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई I इसके अलावा सनवाड़ में स्कूली बच्चों द्वारा इसी कार्य के तहत तिरंगा रैली निकाली गई ।नगर वासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी इस रैली में शिरकत की। फतहनगर में विद्या निकेतन विद्यालय के बच्चों द्वारा पथ संचलन निकाला गया जिसका नगर में जगह-जगह पुष्प वृष्टि कर लोगों ने स्वागत किया I विद्यानिकेतन परिसर से थाना अधिकारी ने केसरिया पताका दिखाकर रवाना किया I घोष वादन एम कदमताल के साथ ही नगर के विभिन्न रास्तों से होते हुए स्कूल पहुंचा I