फतहनगर। मावली क्षेत्र के कर्मचारियों द्वारा आज पुरानी पेंशन योजना की बहाली को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के पूर्व प्रदेश वरिष्ठ मंत्री सुरेश कुमार देशबंधु के आह्वान पर विद्यालयो मे अंशदायी पेंशन योजना के तहत आने वाले समस्त शिक्षको व कार्मिको ने काली पट्टी बांधकर न्यू पेंशन स्कीम का विरोध किया।
जिला महामंत्री ओमप्रकाश मेघवाल ने बताया कि 1 जनवरी 2004 से तत्कालीन सरकार ने देश मे समस्त कर्मचारियो की पेंशन बन्द कर उसकी जगह न्यू पेंशन स्कीम लागू कर कर्मचारियो के पेंशन फंड को निजी क्षेत्राधिकार मे दे दिया। इसी के विरोध स्वरुप आज मावली ब्लॉक के कार्मिको और शिक्षको ने अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। इन शिक्षकों की मांग है कि पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए तथा साथ ही एनपीएस योजना को बंद की जाए।
उदयपुर संभाग के समस्त जिलों में शीतकालीन अवकाश के दौरान शिक्षक संघ अंबेडकर के पदाधिकारियों की बैठक कर शैक्षिक, सह शैक्षिक समस्याओं पर वार्ता की गई तथा पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर सरकार से मांग की गई।