Home>>फतहनगर - सनवाड>>एपेक्स ग्लोबल एजुकेशन स्कूल विशनपुरा का झंकार कार्यक्रम आयोजित
फतहनगर - सनवाड

एपेक्स ग्लोबल एजुकेशन स्कूल विशनपुरा का झंकार कार्यक्रम आयोजित

फतहनगर। एपेक्स ग्लोबल एजुकेशन स्कूल विशनपुरा का झंकार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें खेलकूद् प्रतियोगिता रखी गई जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय को विद्यालय द्वारा मेडल व सर्टिफिकेट दिए गए। प्रतियोगिता में जलेबी रेस, चम्मच रेस, बैलून ब्लास्ट रेस, रिले रेस, 100 मीटर रेस इत्यादि करवाई गई। कक्षा नर्सरी से एलकेजी कक्षा एवं ग्रुप के अनुसार एकल नृत्य,सामूहिक नृत्य का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चुन्नीलाल अहीर व भंवर लाल जाट थे। इस कार्यक्रम में नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई एवं अतिथि द्वारा चयनित विद्यार्थियों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। स्कूल के बच्चों ने डी भारत स्काउट एंड गाइड्स में नेशनल लेवल एनवायरमेंट अवेयरनेस कम डेजर्ट ट्रैकिंग प्रोग्राम डी आई सी बीकानेर राजस्थान में भाग लिया। जिसमे लविषा कुंवर, पायल डांगी, ललिता लोहार, पूजा जाट, खुशबू गुर्जर, हर्षिल रेबारी, वीरमदेव सिंह चैहान में से चार बच्चों का सलेक्शन इंटरनेशनल कैंप पंचमणि में चयन हुआ है। यह चार बच्चे 1 फरवरी को पंचमणि इंटरनेशनल कैंप के लिए प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी संस्था प्रधान ललित सुखवाल ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!