उदयपुर। एसडीएम गिर्वा सलोनी खेमका द्वारा अपने जन्मदिन पर सीओ जिला परिषद मयंक मनीष की उपस्थिति में लवीना विकास सेवा संस्थान के ओपन शेल्टर होम, ओंगना में निवासरत बीटी कॉटन के निराश्रित बालको हेतु नाश्ता पैकेट संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया को भेंट किए। संस्थान निदेशक पूर्बिया ने बताया कि होम में बालको को विशेष भोजन कराया जाएगा एवं बालको द्वारा अपने हाथों से केक बनाया जाएगा। साथ ही मावली उपखण्ड अधिकारी कपिल कोठारी का जन्मदिन होने से बालको द्वारा उनको भी शुभकामनाएं प्रेषित की गई। व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया संग निराश्रित बालको ने नृत्य में ठुमके भी लगाए।