उदयपुर.लवीना विकास सेवा संस्थान, ओंगना द्वारा संचालित वूमेन अलर्ट टीम के गयारह वर्ष पूर्ण होने पर प्रगति चार्ट का विमोचन उदयपुर के एस पी विकास शर्मा एवम एएसपी चन्द्रशील ठाकुर ने हस्ताक्षर कर किया।एसपी ने बताया कि उक्त संस्थान निराश्रित बालको एवम बेसहारा महिलाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य कर रहा है।उनके द्वारा पुत्री नवीधा को शुभाशीष भी दिया गया।उसके बाद जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा व ऐसीओ विनय पाठक ने भी पुत्री नवीधा को शुभाशीष दिया।संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया ने बताया कि उनकी पुत्री नवीधा के जन्मदिन से उनके संस्थान ने निर्धन, विधवा व परित्यक्ता महिलाओं हेतु संस्थान स्तर पर सहायता व सुरक्षा का कार्य शुरू किया।अब तक तेरह सो महिलाओं को इस टीम से जोड़ चुके है।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से एडीजे कुलदीप शर्मा साब द्वारा भी वूमेन अलर्ट टीम के बैनर पर हस्ताक्षर कर पुत्री नवीधा को शुभाशीष दिया गया।शाम को ओपन शेल्टर होम के बालको संग पुत्री नवीधा का जन्मोत्सव व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया के सानिध्य में मनाया।होम के बालको ने नृत्य करते हुए ठुमके लगाए उसके पश्चात विशेष भोजन कराया गया।संतोष परमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
उदयपुर