फतहनगर। सेवा ही संगठन के तहत रविवार को सांसद सीपी जोशी ने वल्लभनगर चिकित्सालय का निरिक्षण कर चिकित्साकर्मियों से #covid19 महामारी की वर्तमान परिस्थितियों को लेकर चर्चा की। साथ ही एसआरएम ग्रुप के निदेशक हिम्मत सिंह जी झाला द्वारा वल्लभनगर चिकित्सालय में कोरोना महामारी से पीड़ित लोगो को निःशुल्क भोजन के पैकेट व मास्क वितरित किये एवं निशुल्क भोजन के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ में पूर्व जिला प्रमुख शांति लाल जी मेघवाल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष धनराज जी अहीर, मंडल अध्यक्ष भंवर लाल जी भट्ट, दुर्गेश जी मेनारिया, भगवती लाल जी शर्मा, मुरली मनोहर जी तिवारी, लच्छीराम जी पाटीदार, युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष पवन जी व्यास, पंचायत समिति सदस्य रतन सिंह जी राठौड़, भंवर सिंह जी, हमेर सिंह जी, पूर्व सरपंच रूप गिरी जी एवं पार्टीपदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद थे।