उदयपुर, 11 मई। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने फतहनगर- सनवाड़ नगरपालिका क्षैत्र में ऑक्सीजन प्लांट व रोगी वाहन (एंबुलेंस) के लिये विधायक क्षैत्रीय विकास निधि से 75 लाख रुपये की स्वीकृति दी ।
विधायक जोशी ने आज उक्त स्वीकृति नगरपालिका फतहनगर के उपाध्यक्ष नितिन सेठिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष व वरिष्ठ पार्षद सुनील डांगी, पार्षद गजेन्द्रसिंह रावल व विनोद धर्मावत को सौंपी। इस प्रतिनिधिमंडल ने इन दोनों मांगों के सम्बन्ध में विधायक जोशी को ज्ञापन दिया था। जिस पर उन्होनें 60 लाख रुपये ऑक्सीजन प्लांट व 15 लाख रुपये रोगी वाहन के लिये स्वीकृति दी।
विधायक जोशी ने कहा कि कोविड़-19 के संक्रमण से नागरिकों की चिकित्सा व जीवन रक्षा के लिये हरसंभव प्रयास किया जायेगा।
नगरपालिका फतहनगर के उपाध्यक्ष नितिन सेठिया, पूर्व पालिकाध्यक्ष व वरिष्ठ पार्षद सुनील डांगी, पार्षद गजेन्द्रसिंह रावल व विनोद धर्मावत ने फतहनगर क्षैत्र की जनता की ओर से विधायक जोशी का आभार व्यक्त किया।