फतहनगर। गाडी संख्या 09575, ओखा-नाथद्वारा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 24फरवरी से अग्रिम आदेशों तक ओखा से प्रत्येक बुधवार को 08.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.55 बजे नाथद्वारा पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी सख्या 09576, नाथद्वारा-ओखा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 25फरवरी से अग्रिम आदेशों तक नाथद्वारा से प्रत्येक गुरूवार को 20.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 18.55 बजे ओखा पहुचेगी। यह रेल सेवा मार्ग में द्वारका, खंभालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्र नगर, अहमदाबाद, नदियाड, आणंद, छायापुरी, दाहोद, रतलाम, मन्दसौर, नीमच, चित्तोडगढ व मावली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।