फतहनगर। उदयपुर जिले के मावली तहसील के ईन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी द्वारा प्रदेश स्तरीय ओपन डिजिटल नृत्य प्रतियोगिता के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार राष्ट्रीय महामारी कोरोनावायरस को मध्य नजर रखते हुए प्रदेश स्तरीय ओपन डिजिटल नृत्य प्रतियोगिता हेतु संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में भारतीय लोक कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से श्रावन माह के पूर्व बालिका शक्ति का विकास हेतु 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए ओपन नृत्य प्रतियोगिता डिजिटल माध्यमhttps://chat.whatsapp.co/CtExoSYaaSMBBGSHgFFIwg से आयोजन किया जाना है, प्रविष्टियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख 25 जून है। प्रदेश स्तर पर नृत्य में श्रेष्ठ आने वाली बालिकाओं को श्रावण एम्बेसडर सम्मान से अलंकृत कर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर एक खुला मंच प्रदान किया जाएगा ।