फतहनगर। उदयपुर जिले के मावली पंचायत समिति के इन्टाली ग्राम पंचायत में फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसायटी द्वारा प्रदेश स्तरीय ओपन डिजिटल श्रावण नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन आज होगा।
फास्टर के निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार राष्ट्रीय महामारी कोरोनावायरस को मद्देनजर रखते हुए श्रावण मास पूर्व प्रदेश स्तरीय श्रावण नृत्य प्रतियोगिता की प्रविष्टियां प्राप्त होगी। संस्था के मुख्य संरक्षक बसंत कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में नेशनल यूथ अवार्ड भारत सरकार, भगवती जोशी एवं नेशनल यूथ अवार्ड और जापान सरकार का युवा प्रतिनिधित्व प्रेम शंकर भट्ट राजसमंद के निर्देशन में प्रदेश स्तरीय श्रावण नृत्य प्रतियोगिता भारतीय लोक कला को बढ़ावा देने हेतु प्रविष्टियां कल प्राप्त होगी। उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा प्रदेश स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।