फतहनगर। फतहनगर पुलिस ने बीते वर्ष अक्टूबर माह में नगर के एक सर्विस सेंटर पर खड़े कंटेनर के चोरी हो जाने के मामले का खुलासा करते हुए इसके आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
कंटेनर मालिक अरशद मोहम्मद ने 16 अक्टूबर,2023 को इस आशय की प्राथमिकी देते हुए पुलिस को बताया था कि उसने 13 अक्टूबर को श्रीराम सर्विस सेंटर हाइवे चौकड़ी पर धुलाई के लिए अपना कंटेनर खड़ा किया था। 14 अक्टूबर को कंटेनर लेने गया तो कंटेनर वहां नहीं मिला। मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक भूवन भूषण यादव ने त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए जिसकी पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डाॅ.प्रियंका,उपाधीक्षक मावली कैलाश कंवर,थानाधिकारी रविन्द्रसिंह के सुपरविजन में आई ओ जीवाराम हैड कां. मय टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के मुख्य सरगना कासम खान पठान पिता कमर खान पठान निम्बाहैड़ा,ईस्तीयाक उर्फ शाहरूख मंसुरी पिता अजीज मंसुरी कच्ची बस्ती निम्बाहैड़ा द्वारा कंटेनर चोरी कर मंगलवाड़ निवासी असफाक पिता मोहम्मद यासिन को बेचा गया। जिस पर असफाक को भी गिरफ्तार किया गया। चोरी गया कंटेनर कटर मशीन से काट दिया गया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त कासम खान शातिर चोर है जिसके खिलाफ पूर्व में ट्रक चोरी के निम्बाहेड़ा,खेरवाड़ा,रामसमन्द, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा,अन्नतपुरा,कोटा,भोपालपुरा उदयपुर,आमेर जिला जयपुर में कुल 12-13 मुकदमे दर्ज है। इस्तियाक के खिलाफ निम्बाहेड़ा,स्वरूपगंज,सिरोही आदि थानों पर प्रकरण दर्ज है। असफाक के खिलाफ निम्बाहेड़ा,चित्तौड़ सदर में मुकदमें दर्ज हैं। इन अभियुक्तगणों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से कासम खान व इस्तियाक खान को अभिरक्षा में भेज दिया गया तथा असफाक को पी.सी. रिमाण्ड पर लिया गया है।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>कंटेनर चोरी के आरोपियों को फतहनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार,कंटेनर को कटर मशीन से काट दिया
फतहनगर - सनवाड