फतहनगर। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने निकाय चुनाव के तहत यहां भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रविवार की शाम वासनीमाफी स्थित चारभुजा मंदिर प्रांगण में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। इस जनसभा में पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों से चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीद्वार मंच पर बिराजे। कटारिया ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। जनसभा को विधायक धर्मनारायण जोशी ने भी सम्बोधित किया। यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता चन्द्रगुप्तसिंह चौहान, दिनेश कावड़िया,भाजपा मण्डल अध्यक्ष नीतिन सेठिया,पूर्व पालिकाध्यक्ष कल्याणसिंह पोखरना,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दीपक बड़गुर्जर समेत कई प्रमुख पदाधिकारी मंचासीन थे।
सोमवार को विधायक धर्मनारायण जोशी ने कई वार्डों का डोर टू डोर सम्पर्क किया तथा कुछ वार्डों के कार्यालयों का फीता काटकर उद्घाटन भी किया। मतदान की तारीख के नजदीक आने के साथ ही अब उम्मीद्वारों को भी अपनी स्थिति का पता चलने लगा है। उम्मीद्वार अपनी सीट निकालने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। ऐसे में कुछ सीटें करीब मुकाबले में फंसती नजर आ रही है। जहां-जहां भी पार्टियों के बागी खड़े हुए हैं वहां सीट निकालना उनके लिए काफी मुश्किल होता जा रहा है।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>कटारिया ने फतहनगर में जनसभा को किया सम्बोधित,भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की
फतहनगर - सनवाड