मावली। मावली निवासी खेमराज कडे़ला को डीके इन्टरनेशल रीसर्च फाउण्डेशन एवं इन्टरनेशल अमेरिकल काउंसिल फॉर रीसर्च एण्ड डेवलपमेंट यूनाईटेड स्टेट ऑफ अमेरिका के द्वारा डॉक्टर ऑफ एजुकेशन की मानद उपाधि से अलंकृृत किया जायेगा। फाउण्डेशन के सीएओ डॉ.एम.केथीरवन ने बताया कडे़ला को शिक्षा में गुणात्मक सुधार एवं शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर इस अवार्ड से नवाजा जायेगा। कडे़ला को यह अवार्ड इन्टरनेशनल साहित्य कांफ्रेंस, जयपुर में 19 दिसम्बर को आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया जायेगा। बता दें, कडे़ला ने हिन्दी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, समाजशास्त्र, अंग्रेजी साहित्य में कला निष्णात, शिक्षा स्नातक, कम्प्यूटर विज्ञान एवं बीजेएमसी सहित कई विषयों में शिक्षा अर्जित की है। कडे़ला वरिष्ठ शिक्षक नेता होने के साथ साथ समाजसेवा में योगदान करते है। इसके अतिरिक्त 30 वर्षाे से शिक्षा विभाग में कार्यरत होकर शिक्षण कार्य करवा रहे है। पूर्व में भी कडे़ला को भारतीय दलित साहित्य अकादमी के द्वारा अम्बेड़कर सेवा श्री नेशनल अवार्ड एवं सद्गुरू कबीर नेशनल अवार्ड से नवाजा जा चुका है।