फतहनगर. सोमवार को कपड़ा व्यापार संघ फतहनगर द्वारा उप तहसीलदार उप तहसील सनवाड को ज्ञापन दिया गया कि उदयपुर से फतहनगर 60 किलोमीटर पर है एवं हमारे आसपास कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं है. हम आप के सभी नियमों का पालन करते हुए कपड़ा व्यापार को चालू करने के लिए प्रस्तुत हुए एवं सभी व्यापारी बंधुओं ने श्रीमान से निवेदन किया कि हम आप के नियमों का पालन करते हुए हमारा व्यापार चालू करना चाहते हैं. इसलिए आप हमें स्वीकृति प्रदान करे . अध्यक्ष मुकेश चपलोत, मंत्री प्रकाश देवड़ा, कोषाध्यक्ष धर्मेश चपलोत, एवं गोविंद मित्तल, रमेश मारू, दिनेश हेड़ा ,शांतिलाल छिपा,सत्यनारायण छिपा ,अशोक चपलोत प्रदीप भंडारी, कांतिलाल खटवड़ ,हस्ती राका, कपिल अग्रवाल, मनीष भंडारी, बाबूलाल सांखला, सागर पुरी ,प्रहलाद सोनी, पवन अग्रवाल आदि व्यापारी उपस्थित रहे.