कपासन(लालचंद सोनी)। राज्यमार्ग पर टोलनाका के पास स्थित केबिन संचालक को रात्रि में पिस्टल नुमा हथियार दिखा डरा धमकाकर गल्ले से 62 हजार रुपए की नगदी लूट के मामले का राजफाश करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त इंडिको कार, पिस्टल नुमा लाइटर गन तथा लूट की रकम बरामद कर लिया है। लूट का मुख्य आरोपी फरियादी का रिश्तेदार रफीक खान निकला। पुलिस निरीक्षक हिमांशुसिंह राजावत ने बताया कि उदयपुर चित्तौड़गढ़ राज्यमार्ग पर कपासन थाना क्षेत्र के सिंहपुर टोल नाका के पास स्थित केबिन संचालक अजमेर हाल सिंहपुर निवासी कमरुद्दीन मुसलमान ने प्रकरण दर्ज कराया कि 20 मई रात्रि 9 बजे वह केबिन में खाना खाने की तैयारी कर रहा था कि एक सफेद रंग की कार में सवार होकर आए अज्ञात युवक जिनके मुंह बंधे हुए थे उन्होने गुटखा और सिगरेट मांगे। वह गुटका लेने के लिए नीचे झुका की अज्ञात युवको ने पिस्टल नुमा हथियार दिखाकर उसके गल्ले से 62 हजार रुपए लूट लिए तथा कपासन की तरफ भाग निकले। आसपास के लोगों ने कार का पीछा किया लेकिन वो हाथ नहीं आए। पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान सहायक पुलिस उपनिरीक्षक सोहनसिंह भाटी के जिम्मे किया। जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के सम्पति संबन्धी अपराधो पर अंकुश लगाने तथा त्वरित कार्रवाई करने के निर्देशो की पालना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह देवल, पुलिस उप अधीक्षक दलपतसिंह भाटी के सुपरविजन में पुलिस निरीक्षक हिमांशुसिंह राजावत के नेतृत्व में सहायक पुलिस उप निरीक्षक सोहनसिंह भाटी, मुख्य आरक्षी कैलाश चंद्र मीणा, आरक्षी शैतानसिंह, गोमाराम, रतनलाल की टीम का गठन किया गया।
कपासन पुलिस टीम को संदिग्ध युवकों एवं इंडिको कार की तलाशी के लिए रवाना किया गया। इस बीच शुक्रवार को मुखबिर से मिली सुचना पर फरार युवकों एवं कार की तलाशी के लिए पुलिस टीम को मांदलदा खान के पास जंगल में भेजा गया। पुलिस टीम ने मौके से सिंहपुर हाल चंदेरिया थानातर्गत बोदियाना निवासी रफीक खान मुसलमान पुत्र सत्तार खान तथा चित्तौड़गढ़ सदर थानातर्गत डंगला का खेड़ा निवासी कालूराम सुथार पुत्र बगदीराम को डिटेन कर थाना पर लाकर पूछताछ की तो दोनों से लूट की वारदात में शामिल होना स्वीकार किया। दोनों ने इस वारदात में चित्तौड़गढ़ निवासी एक युवक के साथ में होने की पुष्टि की। पुलिस ने दोनों युवकों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो रफीक खान ने गंगरार थाना क्षेत्र से बैट्रिया चोरी करना तथा भीलवाड़ा में जेबतराशी की वारदात करना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों युवकों से लाइटरगन, इंडिको कार तथा मशरुका माल रुपए बरामद किए है। इस प्रकरण के अनुसंधान अधिकारी सहायक पुलिस उप निरीक्षक सोहनसिंह भाटी ने दोनों आरोपियों को शनिवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट कपासन के समक्ष पेश कर अग्रिम अनुसंधान के लिए पुलिस रिमांड पर सौपने का आवेदन पेश किया जिस पर न्यायालय ने दोनों को सोमवार तक पुलिस रिमांड पर रखने का आदेश दिया है। पुलिस दोनो से गहन पुछताछ कर रही है। लूट के इस मामले का राजफाश करने में पुलिस चैकी सिंहपुर के मुख्य आरक्षी कैलाशचंद्र मीणा की अहम भूमिका रही है।
Home>>चित्तौडगढ़>>कपासन राज्यमार्ग पर केबिन संचालक से लूट के दो आरोपी गिरफ्तार,मुख्य आरोपी निकला फरियादी का रिश्तेदार
चित्तौडगढ़