फतहनगर। 18 राज्यो में राजकीय अतिथि का दर्जा प्राप्त,देश में 750 से अधिक गौ शालाओं को संचालित कराने के प्रेरणास्रोत,संत साध्वियों के विहार हेतु विहार धामों के निर्माण के प्रेरक,श्रमण संघीय राष्ट्रीय मंत्री,चित्तौड़गढ़ में अहिँसा सर्किल के प्रणेता, समाज की एकता के सूत्रधार, राष्ट्रसंत पूज्य गुरुदेव कमल मुनि कमलेश म.सा. आदि ठाणा का होली चातुर्मास खातर महल में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान चित्तौड़गढ़ को प्राप्त हुआ है।
फतेहपुर राजसमंद में श्री संघ अध्यक्ष हस्तीमल चोरड़िया, मंत्री अजीत नाहर, पूर्व अध्यक्ष सुरेश मेहता,प्रचार मंत्री सुधीर जैन,संगठन मंत्री राकेश सेठिया ने श्री संघ की ओर से गुरुदेव के श्रीचरणों में होली चातुर्मास हेतु विनती प्रस्तुत की जिसे प्रवचन सभा में स्वीकृति प्रदान की गई। हर्ष हर्ष जय जय के जयकारों के बीच स्वीकृति प्राप्त कर चित्तौड़गढ़ जैन समाज को ये सौभाग्य प्राप्त हुआ।