फतहनगर.(कार्यालय संवाददाता)।
परम पूज्य गुरुदेव श्री कोमल मुनि जी म. सा. एंव श्री संभव मुनि जी म.सा.आदि ठाणा 2 आज कठार से विहार करके बरवाडा गांव मे बिराज में विराज रहै है।
श्री वधॅमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ बरवाडा के तत्वावधान में आज गुरूदेव के पावन सानिध्य मे प्रवचन रखा गया। गुरुदेव कोमल मुनि म सा ने अपने प्रवचन में कहा कि परिवार में प्रेम,स्नेह, सौहार्द,समन्वय कर स्वर्ग बना सकते हैं . गुरुदेव संभव मुनि जी म.सा.ने कहा कि पेट पेटी और परिवार से हरेक के जीवन को आत्म कल्याण में लगाना चाहिए. गुरु भगवंतो ने बरवाड़ा ठाकुर सा आनंद देवी जी के आकस्मिक निधन पर परिवार को धर्म संदेश दिया . संघ अध्यक्ष शंकर लाल कोठारी ने गांव के सामाजिक कार्यों की जानकारी देते हुए पधारे मेहमानों का स्वागत किया . इस अवसर पर नाथूलाल कोढीफोडा, मिठालाल कोढीफोडा, रोशनलाल मोटावत,हिम्मत कोढीफोडा, घासीलाल कोढीफोडा,नन्दलाल जी , प्रवीण, सुखलाल जी कोढीफोडा,फूलचंद जी नाहर, जयदेव सिंह जी विक्रम सिंह जी सोहनलाल, मिठालाल भोगर, एवं कणूजा संघ से श्रावक एवं महिला मंडल की उपस्थिति रही एव उसर संघ,बरवाडा संघ, आदी गुरू भक्तो की उपस्थिती रही! कार्यक्रम का संचालन संघ के महामंत्री फूलचंद जी नाहर ने किया . गुरूदेव आज एव कल यही पर बिराज रहै है.