फतहनगर। मंगलवार को क्रियेटिव कम्प्युटर सेन्टर द्वारा निःशुल्क महिला बैच का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व पालिका नेता प्रतिपक्ष शैलेष पालीवाल,विशिष्ट अतिथि पार्षद नरेश जाट ने फीता काट कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में राहुल विजयवर्गीय कांकरवा, तिलक मीणा, प्रदीप सिंह जडेजा कांकरवा एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे। संचालन सुरेन्द्र सुथार ने किया। निःशुल्क महिला बैच इन्दिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना में चयन होने के कारण 22 महिलाओं को निःशुल्क आरएससीआईटी कम्प्युटर कोर्स का लाभ मिलेगा। यह जानकारी क्रियेटिव कम्प्युटर सेन्टर के संचालक तेजसिंह राठौड ने दी।