चित्तौड़गढ़ । सांसद सीपी जोशी के सानिध्य में शनिवार को नववर्ष के अवसर पर सांई ऐस्ट्रोविजन सोसायटी द्वारा जरूरतमंदों को कम्बले वितरित की व शुभकामनाएं दी । साथ मे पूर्व सभापति सुशील जी शर्मा व सांई ऐस्ट्रोविजन सोसायटी अध्यक्ष संजय जी गिल आदि मौजूद थे |