फतहनगर। चित्तौड़ जिले के अरनिया पंथ में रविवार को ट्रांसफार्मर पर कार्य करने के दौरान ठेका कार्मिक देवीलाल दायमा पिता श्यामलाल बंजारा की मौत हो गई थी। इसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर अरनिया पंथ एवं बंजारा समाज के लोग अड़ गए। मृतक का शव सांवलियाजी हॉस्पिटल में रखा गया। सोमवार को अधिकारियों के साथ साथ वार्ता चली तथा समझौते को अंजाम देते हुए 5लाख नकद एवं बीमा राशि दावा पेटे 7 लाख का चेक सुपुर्द किया गया। हॉस्पिटल परिसर में समझौता वार्ता के दौरान बामणिया बंजारा समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवीलाल चावड़ा,उपाध्यक्ष गोपाल गरासिया,सचिव विनोद चावड़ा, पूर्व समाज अध्यक्ष किशनलाल सुरावत,बंजारा युवा सेना चित्तौड़ जिला अध्यक्ष कुलदीप बंजारा, बंजारा युवा सेना मध्य प्रदेश संगठन मंत्री डॉ अमर सिंह गौड़,अरनिया पंथ सरपंच देवीलाल जाट, दिनेश बैश,भेरूलाल चंदेल,गोवर्धन चंदेल, विजय बैंस, रतनलाल बंजारा, देवीलाल खींची,गोटू बंजारा, गणेश चैहान, अंबालाल दायमा, फतहनगर समाज अध्यक्ष नानालाल बंजारा,भंवरलाल सुरावत सहित बंजारा समाज के मौतबीर लोग भी मौजूद थे। समझौते के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया। गमगीन माहौल में मृतक के गांव अरनिया पंथ में युवक की अंत्येष्टि की गई।