फतहनगर। कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा ऐतिहासिक जीत हांसिल करने पर मावली विधानसभा क्षेत्र के घासा, खेमली,डबोक,अम्बेरी और लकड़वास में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेमली के तत्वावधान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेमली के अध्यक्ष महेन्द्रसिंह राणावत के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाकर आतिशबाजी की एवं नारे लगाए। आपस में मुंह मीठा करवाकर सभी कार्यकर्ताओं ने आपस में शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर खेमली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेश पालीवाल व मांगीलाल मेघवाल,संगठन महासचिव मांगी लाल प्रजापत,डबोक मण्डल अध्यक्ष नानालाल नागदा,शांतिलाल डांगी,यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव माहिन खान,जिलाध्यक्ष रोनक गर्ग,जिला परिषद सदस्य चुन्नीलाल भील,डबोक सरपंच भगवती पाटीदार व तुलसीदास की सराय सरपंच कन्हैया लाल गायरी,रंजीता मेघवाल व कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।